बावड़ी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व मे धनारी मण्डल मे योग शिविर का आयोजन केलावा मठाधीश नरेन्द्रगिरी महाराज के सानिध्य मे हुआ। मण्डल अध्यक्ष सोनी ने सम्बोन्धित करते हुए कहा की आज के युग मे योग जीवन का आधार बन गया है जो लोग योग की महता को समझ चुके है उनके जीवन विशेष बदलाव आया है आज विश्व के लगभग सभी देश योग को जीवन मे उतारने लग गये है। योग शिक्षक श्यामलाल विश्नोई द्वारा योग की क्रियाये करवाई गई। इस मोके पर योग शिविर मण्डल संयोजक भीवसिंह,मण्डल मंत्री सुरेन्द्र सिंह मेघाराम तरङ, महेन्द्र सिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बावड़ी : योग जीवन की आधार है : सोनी
ram


