बावडी : राज्य स्तरीय धन्वन्तरि पुरस्कार से चौधरी सम्मानित

ram

बावडी। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 23 सितम्बर को आयोजित दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह में जोधपुर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय, खेड़ापा के वरिष्ठ आयुर्वेद कम्पाउंडर भोमाराम चौधरी को राज्य स्तरीय सर्वोच्च सम्मान धन्वन्तरि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उस ऐतिहासिक पहल के लिए मिला, जिसके अंतर्गत रामस्नेही सम्प्रदाय खेङापा का आचार्य स्वामी पुरुषोत्तमदास महाराज ने चौधरी आग्रह पर राष्ट्रीय राजमार्ग-62, नागौर रोड पर स्थित 1100 वर्ग गज भूमि राजकीय आयुर्वेद विभाग, जोधपुर को दान में प्रदान की। यह भूमि औषधालय खेड़ापा के विस्तार हेतु रजिस्ट्री कर विभाग को सुपुर्द की गई, जो जनसेवा की मिसाल है। समारोह में आयुष विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार, उप शासन सचिव इंद्रजीत सिंह, और निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों ने भोमाराम चौधरी को शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। रामस्नेही सम्प्रदाय की ओर से भामाशाह सम्मान संत कल्याणदास महाराज ने ग्रहण किया। खेड़ापा के सरपंच जेठाराम माचरा ने बताया कि खेड़ापा गांव के लिए यह गौरव का क्षण है, जो जनसेवा और आयुर्वेद के प्रति समर्पण की मिसाल प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *