‘अपनी बैंड नहीं बजवानी तो दूर रहे…’ Diljit Dosanjh के Dil-Luminati Tour 2024 को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की चेतावनी

ram

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 2024 फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी कॉन्सर्ट की महंगी टिकट को लेकर तो कभी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर। दिलजीत दोसांझ अपने ताजा कॉन्सर्ट के कारण छाए हुए हैं। उनकी दीवानगी लोगों के बीच ऐसी दिख रही है कि उनकी 25-30 हजार के टिकट एक मिनट के अंदर ही सॉल्ड आउट हो गये। कॉन्सर्ट की टिकट की होड़ के बीच दिल्ली पुलिस ने संभावित ऑनलाइन टिकट घोटालों के बारे में चेतावनी जारी की है। लोकप्रिय गायक और अभिनेता का दिल-लुमिनाती टूर 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इस पूरे टूर के दौरान दिलजीत दोसांझ 10 प्रमुख भारतीय शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू हो गयी है। बहती गंगा में कुछ घोटालेबाजों ने भी हाथ थोने के लिए स्कैम करने लगे हैं। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी बिक्री के बारे में दिल्ली पुलिस द्वारा क्रिएटिव तरीके से दोसांझ के स्टाइल में ही चेतावनी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने लिखा- पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पुसे देकर अपना बैंड ना बजाना लेना।” इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, दिल्ली पुलिस ने दोसांझ के GOAT एल्बम के हिट गाने ओह पैसे पुसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया का इस्तेमाल करते हुए एक मजाकिया कैप्शन लिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *