हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव रहे बून्दी दौरे पर

ram

बूंदी। हिन्दुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन के राज्य सचिव एवं नेशनल ऑर्गेनाइजर कमिश्नर नरेन्द्र औदिच्य मंगलवार को बूंदी जिले के प्रवास पर रहें। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
बूंदी पहुंचने पर राज्य सचिव एवं नेशनल ऑर्गेनाइजर कमिश्नर नरेन्द्र औदिच्य का जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कांत राठौर, जिला सचिव लोकेश कुमार जैन तथा जिला कोषाध्यक्ष निधी गंगवाल सहित सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कांत राठौर ने सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय करवाते हुए जिले में संचालित गतिविधियों से अवगत करवाया। इस मौके पर राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य ने जिला कार्यकारिणी सदस्यों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर नवीन दायित्व निर्वहन करने पर शुभकामनाएं दी।
उत्कृष्ट सेवा कार्य करने की बात पर जोर देते हुए राज्य सचिव ने स्काउट गाइडिंग गतिविधि को सुनियोजित ढंग से संचालित करवाने एवं सक्रियता बढ़ाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत विकास, स्मार्टनेस एवं गुड ऑर्डर का ध्यान रखते हुए स्काउट गाइड की गुणात्मक वृद्धि पर फोकस करें। राज्य सचिव औदिच्य ने जिला सचिव लोकेश जैन, जिला कोषाध्यक्ष निधी जैन गंगवाल तथा जिला ऑर्गेनाजइर गिरधारी लाल शर्मा से जिले में स्काउट व गाइड गतिविधियों और आधारभूत संरचनाओं की भी जानकारी ली।

बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करते हुए बांधे परिण्डे

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य तथा सीडीईओ डॉ. महावीर शर्मा ने परिण्डे लगा कर बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने का आह्वान किया। इस मौके पर औदिच्य ने कहा कि पक्षी और प्रकृति हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। प्रकृति स्वस्थ्य है तो हम स्वस्थ्य है। सभी लोग अपने घरों के बाहर जहां पक्षियों की संख्या अधिक हो वहां पर परिण्डे लगाए। जलवायु परिवर्तन से बढ़ते उच्च तापमान के बारे मे बताते हुए सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बच्चों को बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करते हुए परिण्डे लगाने का संकल्प दिलवाया।

इस मौके पर जिला आयुक्त व डीईओ माध्यमिक ओम प्रकाश गोस्वामी, डीईओ प्रारंभिक अर्चना तंवर, सहायक निदेशक धनराज मीणा, जिला सह सचिव पुरुषोत्तम दाधीच, संयुक्त सचिव जय प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गल्लानी, राकेश माहेश्वरी, हनुमान राठौर, दलीप सिंह गुर्जर, ट्रेनिंग काउंसलर आतिश वर्मा, परमेश्वर गुर्जर, समसा से सुनिता कटारा व सीबीईओ सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *