रतनगढ। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून में किए गए संसोधन को लेकर राजस्थान में भाजपा की और से चलाए गए वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती स्थानीय संगम चौराहा के पास एक निजी होटल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को वक्फ कानून में किए गए संसोधन को अल्पसंख्यक समुदाय के पक्ष बताते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके के लोगो के डवलपमेंट के लिए वक्फ बिल में संसोधन किया है। जिससे मुस्लिम समाज के गरीब तबके के लोगो का विकास होगा। 2047 तक भारत विकसित बने इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने बिल में संसोधन किया गया है। वक्फ बिल में संसोधन करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री किरण रिजिजू का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जन कल्याणकारी योजनाओं का अल्पसंख्यक समुदाय को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर उन्होंने देश मे अमन चैन भाईचारे बना रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की जा रही हठधर्मिता का वो विरोध करते है। इससे पहले क्षेत्र में आगमन पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अधक सलीम खान के नेतृत्व में उनका पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनीफ खत्री, उपाध्यक्ष रकीब खान ,महासचिव सुफियान गौरी, उपाध्यक्ष अनवर डायर,
एडवोकेट प्रशान्त महर्षि, बलवीर स्वामी,लियाकत अली ,नूर मोहम्मद, शौक़त अली शहद,आदिल खान, हारून अली, साबिर तगाला, आसिफ लश्क्रिया, मोहमद इरशाद आदि मौजूद थे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती का किया स्वागत
ram