टोंक। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से जिले में गुरूवार को विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशन में संचालित होने वाले इस अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस एक साथ हैं। इस अवसर पर निदेषालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य नोडल अधिकारी इम्युनाइजेषन डॉ देवेन्द्र सोंधी द्वारा सीएचसी पीपलु, पीएचसी चांदसेन व आगंनवाडी केन्द्र सैकण्ड में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर आमजन को जागरूक भी किया गया। डॉ. यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि आदि को देखा गया। इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों की मौसमी बीमारियों एवं लू व तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर सीएचसी पीपलू इंचार्ज डॉ. नानूराम कुलदीप, आरसीएचओ डॉ. गोपाल जांगिड़, कार्यवाहक बीसीएमओ टोंक डॉ. पवन हाथीवाल, बीपीओ जावेद अली व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

राज्य नोडल अधिकारी ने सीएचसी पीपलू व पीएचसी चांदसेन का किया निरिक्षण
ram