जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने गुरूवार को नवगठित बालोतरा जिले का दौरा किया। बालोतरा शहर के लघु उद्योग मंडल परिसर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न अनुदानित योजनाओं की जैसे कृषि यंत्र, पाईप लाईन, फार्मपॉन्ड, ड्रीप संयंत्र, फव्वारा संयंत्र एवं पीएम-कुसुम आदि योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। राज्यमंत्री मंजू बाघमार द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवो से आए किसानों ने विभागीय प्रदर्शनी को देखा, साथ ही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसानों को अनुदानित योजनाओ की जानकारी देकर अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार किया गया। इस दौरान वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा 195 प्रशासनिक स्वीकृतियों को जारी किया गया। जिनका राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं विधायक हमीर सिंह भायल और अरुण चौधरी द्वारा किसानों को कृषि यंत्र, पाईप लाईन, फार्म पौण्ड की प्रशासनिक स्वीकृतियों के वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी सहित सैकड़ों किसानों भाग लिया।

राज्यमंत्री मंजू बाघमार का बालोतरा दौरा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत कृषि विभाग ने 195 प्रशासनिक स्वीकृतियों को किया जारी
ram