पीपाड़ शहर। शहर के जैन मैरिज गार्डन में छठवीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को दोपहर 12 बजे होगा तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर शहरवासियों मे भी विशेष उत्साह नजर आ रहा है। वही प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मंगलवार को ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ था। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग सभी जिलों से 400 से अधिक जूनियर व सब-जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत आकर्षक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही,कार्यक्रम संयोजक डा.भगवान राम परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भंवरलाल आर्य, संदीप कसानिया (सचिव, राजस्थान योगासन खेल संघ), तहसीलदार मदनलाल गर्ग, एसीबीओ नरेंद्र सिंह, गोबरसिंह कच्छावाह, अशोक गहलोत बोरुंदा, रामचंद्र कुड़िया, एएसआई पुखराज, ओम शांति केंद्र से पायल दीदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य कच्छावाह,डा राम अकेला, पूर्व चेयरमैन प्रभाकर टाक, कवि मनीष सैनी सहित कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियाँ मौजूद रहीं।
पारदर्शिता और उत्कृष्ट आयोजन- पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक व प्रतियोगिता संयोजक डा परिहार ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों से गोल्ड मेडलिस्ट बालक-बालिकाएँ इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता को निष्पक्ष रखने के लिए 100 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के रेफरी और जज तैनात किए गए हैं। विजेता खिलाड़ियों को नेशनल योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
योग को मिला अंतरराष्ट्रीय खेल का दर्जा – परिहार ने बताया कि योगासन खेल आज नेशनल स्तर से आगे बढ़कर “खेलो इंडिया” और ओलंपिक तक मान्यता प्राप्त कर चुका है। सचिव रामस्वरूप टाक ने कहा कि योग भारतीय ऋषियों की अनमोल धरोहर है और इस तरह के आयोजनों से युवाओं में योग के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ेगी।
आयोजन की विशेष व्यवस्थाएँ- केसाराम भाटी और समिति के संरक्षक जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर नगर में भव्य तैयारियाँ की गईं। 500 से अधिक प्रतिभागी, 100 से अधिक जज व रेफरी और उनके अभिभावकों की मेजबानी से पीपाड़ नगर अब योग नगरी बन गया है। आवास और भोजन की व्यवस्था में विभिन्न समाजों और संगठनों का विशेष योगदान रहा है। वही कार्यक्रम के पश्चात भोमसिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी बड़े स्तर की प्रतियोगिताएँ पीपाड़ शहर में आयोजित करने की घोषणा की। इस आयोजन में कोर्ट साहब हीरालाल कुमावत,पार्षद सत्यनारायण भाटी,पायल दीदी रघुवीर सोनी केसाराम भाटी,रामस्वरूप टाक,महिपाल सिंह,रवि दाधीच,मनीष जांगिड़,अशोक भाटी,देवाराम जांगिड़, डॉ.शीशराम,अंजली परिहार, गजराज सिंह, नरेश टाक, , लक्ष्मण परिहार, लक्षित पटेल, विनोद चौधरी, कोमल वैष्णव, प्रिंसिपल दिनेश परिहार, भवानी सिंह, सुरेंद्र चौधरी, सुनील कच्छवाहा,मदनलाल बागरा तथा स्काउट-गाइड दल सहित अनेक सहयोगी सक्रिय रहे।

पीपाड़ शहर में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा
ram