राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला, पंचायत, ग्राम स्तर पर हुआ प्रसारण

ram

श्रीगंगानगर। वर्तमान राजस्थान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दादिया वाटिका जयपुर में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शामिल हुए। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर जिले से बड़ी संख्या में आमजन जयपुर पहुंचे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तर पर दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुआ। जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भी उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, सीईओ जिला परिषद सुभाष कुमार, एसीएम स्वाति गुप्ता, सुमित्रा बिश्नोई, विजय कुमार, हरीश मित्तल, प्रीति गर्ग, डॉ. दीपक मोंगा, जेपी सुथार, राकेश अरोड़ा, सुशील कुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आमजन और सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल हुए। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आगमन पर लाभार्थियों और आमजन में उत्साह देखने को मिला।
जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों और महिलाओं के लिये की व्यापक व्यवस्था
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जयपुर कार्यक्रम के लिये जिले से रवाना हुए आमजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त व्यवस्थाएं की गई थी। जिले से बसों के माध्यम से रवाना हुए महिलाओं और बच्चों हेतु जिला प्रशासन द्वारा भारतीय शिक्षण संकुल सीकर में सीसीटीवी कैमरा युक्त कैम्पस में पिंक बूथ बनवाये गये। यहां पहुंचने वाले बच्चों को गर्म दूध, दलिया, गर्म पानी से स्नान, अलाव सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई। छोटे बच्चों के लिये दूध, बिस्कुट, वाईप्स, डाइपर और दवाओं के लिये मेडिकल किट आदि की व्यवस्था प्रत्येक बस में की गई। इसी तरह महिला यात्रियों के लिये सेनेटरी नेपकिन, पिंक शौचालय, गर्म पानी और अलाव की व्यवस्था भी की गई। मेडिकल किट और सेनेटरी नेपकिन भी प्रत्येक बस में रखवाये गये। छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिये पौष्टिक नाश्ता, गर्म दूध भी बस में उपलब्ध करवाये गये। महिला और बच्चों की सुरक्षा हेतु भी पर्याप्त इंतजाम करवाये जाने पर महिला और पुरूष यात्रियों द्वारा जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *