भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चो की प्रदेश स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

ram

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चो की प्रदेश स्तरीय बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, सदस्यता अभियान संयोजक एवं उपचुनाव वाली विधानसभा के प्रभारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक लेकर जाना चाहिए। अनुसूचित जाति, व जनजाति मोर्चो के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान को वार्ड स्तर तक के कार्यकर्त्ता को समझाकर भाजपा का सदस्य बनाना है। आने वाले उपचुनावों में अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चो की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ से जनता को अवगत करना है और उपचुनाव में संगठन को मजबूती प्रदान करनी है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने मुझ जैसे जमीनी कार्यकर्त्ता को प्रदेशाध्यक्ष बनाया। भाजपा की एससी व एसटी वर्ग को लेकर नीति व नियत स्पष्ट है। आज विपक्ष जो झूठ फैला रहा है वह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। राठौड ने कहा भाजपा हमेशा एसटी , एससी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के पक्ष में रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का विदेश में जाकर आरक्षण विरोधी बयान बहुत निंदनीय है। निश्चित ही मन की बात जुभा पर आ ही जाती है। हम राहुल गांधी के इस आरक्षण विरोधी बयान का पुरजोर विरोध करते है।
सभी आदिवासी हिंदू समाज का हिस्सा है । हम सभी को सदस्यता अभियान में बढचढ़ कर हिस्सा लेना है व ज्यादा से ज्यादा एससी व एसटी के कार्यकर्त्ताओ को भाजपा का सदस्य बनाना है और निश्चित ही हम आगामी उपचुनाव में सभी सीटें जीतेंगे।
बैठकों में प्रदेश महामंत्री व विधायक जितेंद्र गोठवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, एसटी मोर्चो अध्यक्ष नारायण मीणा, एससी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, महामंत्री मुकेश गर्ग, पूर्व सांसद कनकमल कटारा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *