राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने किया विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण

ram

जोधपुर। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की शासन सचिव उर्मिला राजोरिया के निर्देशानुसार उप शासन सचिव रमेश चन्द परेवा एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य अनुभागाधिकारी महेन्द्र कुमार सरावता, सहायक अनुभागाधिकारी चेना राम भदाला, एवं सहायक अनुभागाधिकारी मदन लाल ने मंगलवार को सुबह 9.40 बजे जोधपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चन्द परेवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जोधपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं विभागों की संधारित 121 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इन कार्यालयों एवं विभागों के कुल 569 राजपत्रित अधिकारियों में से 135 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 23.72 प्रतिशत है। साथ ही, कुल 1318 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 336 कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गये जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 25.49 प्रतिशत हैं। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिको के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *