-आईटीएमएस के जरिए जीएसटी अनुपालना अब होगी आसान
-कोटा संभाग में कार्यशालाएं आयोजित
कोटा। प्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा करदाताओं की सुविधा और जीएसटी अनुपालना को और अधिक सहज बनाने के लिए एक नई सुविधा ‘इन्टीग्रेटेड टैक्सपेयर मैनेजमेंट सिस्टम’ (आईटीएमएस) विकसित की गई है। यह सुविधा करदाताओं को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराएगी। इस सुविधा के प्रचार-प्रसार के लिए कोटा संभाग में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
एक ही मंच पर मिलेगी जीएसटी अनुपालना से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी
अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर कोटा, सुनीता डागा ने बताया कि प्ज्डै के माध्यम से करदाता अपनी जीएसटी अनुपालना से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ एक स्थान पर देख सकेंगे। इस पोर्टल से उन्हें रद्द करदाताओं से हुए लेन-देन की जानकारी, अनुपालना में कमी होने पर विभागीय कार्यवाही की संभावनाएँ और अन्य अग्रिम चेतावनियाँ भी मिलेंगी। इससे करदाता पहले से सतर्क होकर अनुपालना सुनिश्चित कर सकेंगे।
पुरुषार्थ भवन में कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त अनुपम शर्मा एवं उपायुक्त मयंक शर्मा ने पोर्टल का लाइव डेमो प्रस्तुत करते हुए इसकी विशेषताएँ साझा कीं।
करदाताओं द्वारा इस सुविधा की सराहना की गई और मौके पर ही जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया गया। यह कार्यशाला एस.एस.आई. एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें संरक्षक गोविन्द राम मित्तल, अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव आशुतोष जैन एवं कोषाध्यक्ष दितिन गुप्ता सहित अनेक व्यवसायी उपस्थित रहे।
व्यापारिक संघों की सहभागिता के साथ गीता भवन में कार्यशाला
एक अन्य कार्यशाला गीता भवन में आयोजित की गई जिसमें जीएमए प्लाजा एसोसिएशन, न्यू क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसिएशन, स्वर्ण रजत मार्केट एसोसिएशन, किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन एवं थोक व्यापार संघ रामपुरा के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथि शहर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे देश में अपनी तरह की पहली सुविधा बताया। विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त रतीश कुमार जैन, उपायुक्त विनोद कुमार बेनीवाल एवं सहायक आयुक्त उमंग नंदवाना द्वारा पोर्टल का लाइव डेमो दिया गया।
सांगोद, रामगंजमंडी, बूंदी और झालावाड़ में भी आयोजित हुईं कार्यशालाएँ
इसी क्रम में सांगोद कस्बे में संयुक्त व्यापार संघ, खाद्य व्यापार संघ सहित अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें संयुक्त आयुक्त मौजीराम मीणा और टीम ने पोर्टल की जानकारी दी।
रामगंजमंडी की कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कोटा स्टोन व्यापार संघ एवं स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। विभागीय अधिकारियों गोपोश माथुर एवं बृजभान अहीर ने सुविधा का लाइव प्रदर्शन किया।
बूंदी जिले में कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यशाला में आड़तिया, कपड़ा एवं किराना व्यापार संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त सत्य नारायण मीणा, सहायक आयुक्त धर्मसिंह मीणा व रामचंद्र मीणा ने मार्गदर्शन दिया।
झालावाड़ में आयोजित कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, टायर-ट्यूब एवं पेट्रोल व्यापार संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभाग की ओर से शिवेन्द्र कुमार सक्सेना एवं सहायक आयुक्त शोभा वर्मा द्वारा पोर्टल की जानकारी दी गई।
व्यापारियों से प्राप्त सुझावों को आधार बनाकर की गई पहल
अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा ने बताया कि करदाताओं की ओर से लगातार अनुपालना संबंधी शंकाएँ और सुझाव मिल रहे थे, जिन्हें राज्य सरकार के संज्ञान में लाने पर विभाग ने तत्परता से समाधान प्रस्तुत करते हुए यह सुविधा आरंभ की। उन्होंने कार्यशालाओं में भाग लेने वाले समस्त व्यापारिक संगठनों और करदाताओं का आभार प्रकट किया तथा सभी से पोर्टल का भरपूर उपयोग करने की अपील की।



