प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

ram

सवाई माधोपुर। गुरुवार को प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने अपने जन्मदिन की शुरुवात रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी की पूजा अर्चना कर मनाया।साथ ही सीतामाता मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।खंडार विधायक ने इस अवसर पर बहरावंडा कलां गौ शाला में गौ माता की पूजा कर बेजुबानों की सेवा कर जन्मदिन मनाया।इस मौके पर विधायक गोठवाल ने खंडार मंडल को करीबन 10 करोड़ रूपए के नए कार्यों की सौगात दी,जिसमे 23 लाख कोसरा से छारोटा,30 लाख आकोदा से सेवती,35 लाख चितोला से क्यारदा,162 लाख वीरपुर रोड,503 लाख बागोरा संपर्क सड़क,153 लाख सिंगौर कला से छाहरा रोड और करीरा की पुलिया के लिए दिए।वही चौथ का बरवाड़ा में 5. 35 करोड़ रूपए की लागत से विकाश कार्यों की घोषणा की।जिसमे संपर्क सड़क शिवाड़ से जामडोली के लिए 221.80 लाख, ढाडी मानपुर से टिंडू रामड़ी तक 223.24 लाख ,सरसोप से झाड़ोला वाया टापुर तक 90 लाख रुपए के सड़क निर्माण कार्य की घोषणा की।इस दौरान विधायक ने शिवाड़ घुश्मेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना करी।वही शिवाड़ क्षेत्र सहित कई जगहों पर क्षेत्र वाशियो ने खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल का जन्मदिन मनाया और सुभकामनाएं देकर जन्म दिन की बधाई दी।इस दौरान खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी,मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर शर्मा,मनराज गुर्जर,कैलाश गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, सहित कई भाजपा के पधाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *