मुंबई। हिंदी सिनेमा की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली कैटरीना आज भी अपनी बेमिसाल खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। उनके चेहरे की चमक और मुस्कान आज भी वैसी ही है। कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश व्यवसायी है और मां सुजैन एक ब्रिटिश वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। कैटरीना सात भाई-बहन हैं- तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें, और एक बड़ा भाई। जब कैटरीना बहुत छोटी थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला और पढ़ाया। कैटरीना ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। लंदन में एक फैशन शो के दौरान, भारतीय फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने उन्हें फिल्म ‘बूम’ (2003) में कास्ट किया। हालांकि फिल्म इतनी सक्सेस नहीं रही लेकिन कैटरीना की नेचुरल ब्यूटी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। कैटरीना ने भारत में एक सफल मॉडलिंग करियर स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने साल 2004 में आई तेलुगु फिल्म ‘मल्लिसवारी’ में काम किया। इसके बाद कैफ ने रोमांटिक कॉमेडी ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) और ‘नमस्ते लंदन’ (2007) के साथ बॉलीवुड में बड़ी सफलता हासिल की। इसके बाद न केवल उनके अभिनय में निखार आता गया बल्कि उन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर कई हिट फिल्में भी दी।
मॉडलिंग से शुरू किया सफर, आज दिलों पर राज करती हैं हिंदी सिनेमा की ‘बार्बी डॉल’
ram