कोटा। जिला कलक्टर डॉ रवीन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दिनों तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए विभिन्न विभाग आमजन को राहत के मद्देनजर अपनी कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग कमर कस लें।
जिला कलक्टर ने कहा कि गत वर्ष भीषण गर्मी के दौर में जिले में जनसहयोग से प्रभावी कार्य हुआ। इसी तरह विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के सहयोग से गर्मी में आमजन और जीव जन्तुओं को राहत के लिए कार्य किए जाएं। नगर निगम रैन बसेरे स्थापित करे, कार्यालयों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर छायापानी के इंतजाम हों, सभी कार्यालयों में छाया पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केडीए एवं अन्य विभागों की निर्माणाधीन साइट्स पर मजदूरों के लिए छाया पानी और विश्राम की व्यवस्था एवं काम के घंटे मौसम के अनरूप रखे जाएं। इसके साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्थाएं की जाएं। इनमें सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। पशुपालकों कोे गर्मी के मौसम में पशुआंे की देखभाल एवं टीकाकरण आदि के लिए जागरूक किया जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पतालों मंे दवाआंे और जरूरी संसाधनांे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लू-ताप घात एवं अन्य मौसमी बीमारियों की आवश्यकतानुसार पृथक वार्ड बनाए जाएं।एंटी लार्वा गतिविधियां तेज की जाएं। साथ ही विद्यालयों में डेमो के माध्यम से जागरूकता लाई जाए। हॉस्टल भवनांे में नियमित कूलर की सफाई कराई जाए। मौसमी बीमारी संभावित स्थानों पर पहले से ही विशेष सतर्कता बरती जाए।
साप्ताहिक बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणाआंे की समयबद्ध प्रगति एवं समय पर कार्य पूर्णता के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, सीलिंग कृष्णा शुक्ला, अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, केडीए एवं नगर निगम आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गर्मी से राहत के इंतजामों की तैयारी अभी से शुरू करें : जिला कलक्टर
ram