कोटा। बजट घोषणा एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में टाइम लाईन का गंभीरता से पालन किया जाए। जो कार्य वैकल्पिक भवन या भूमि पर शुरू कराए जा सकते हैं उनके लिए स्थान की तलाश कर कार्य की शुरुआत की जाए।
निर्देश दिए गए कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से उनके अधीन फील्ड कार्यालयों एवं ‘‘आओ गांव चले’’ अभियान अंतर्गत निरीक्षण एवं निर्देशानुसार कार्य किया जाए। डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएमएचओ को एंटी लार्वा गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों को अधिक व्यापक बनाने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रकरणों के निस्तारण में और गति लाई जाए तथा संतुष्टि स्तर में वृद्धि की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, केडीए सचिव कुशल कोठारी, सीईओ जिला परिषद अशोक त्यागी, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अनुराग भार्गव, नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त सरिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

वैकल्पिक स्थान तलाश कर शुरू करें बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन
ram


