तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को फोन कर उनके पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम के अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने पर स्टालिन ने उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से फोन पर बात की तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कार्ति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अहमदाबाद में भीषण गर्मी और निर्जलीकरण की वजह से मेरे पिता को प्रीसिंकोप की समस्या हुई थी और उन्हें ज़ाइडस अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

स्टालिन ने कार्ति को फोन कर कांग्रेस नेता चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
ram