श्रीगंगानगर: मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से किसानों के खेतों में लगाये जायेंगे सोलर पम्प संयंत्र

ram

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में राज्य सरकार की जल संसाधन विभाग के माध्यम से इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना प्रथम चरण के कमाण्ड क्षेत्र में संचालित मरू क्षेत्र के लिए राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना आरडब्ल्यूएसआरपीडी के अन्तर्गत किसानों हेतु 3, 5 और 7.5 एचपी के 5040 ऑफ ग्रिड सोलर पम्प संयत्र स्थापित किये जा रहे हैं, जिसके लिए किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी देय होगी तथा शेष 40 प्रतिशत राशि संबंधित कृषक द्वारा वहन की जावेगी। आरडब्ल्यूएसआरपीडी हनुमानगढ के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दिलीप जैन ने बताया कि कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत में से 30 प्रतिशत राशि तक का बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इस हेतु कम्पनी रोटोमग एनेरटेक्ट लिमिटेड के साथ अनुबन्ध हो चुका है, उक्त फर्म द्वारा लगभग 1000 पम्प भौतिक रूप से कृषकों की कृषि भूमि पर स्थापित किये जा चुके हैं तथा शीघ्र ही पात्र कृषकों की कृषि भूमि पर पम्प स्थापित करने का कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग के अधीन चलाई जा रही आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना में पम्पों की लागत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम. कुसुम योजना से कम आयेगी। इस योजना के अधीन 12 प्रकार के पम्पों में से कृषक द्वारा दिये गये विकल्प के अनुसार लगाये जावेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *