श्रीगंगानगर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाताओं से अपील

ram

श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने अपील की है कि कोई भी मतदाता दो अलग-अलग स्थानों से मतदाता प्रपत्र न भरें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने परिवार से संबंधित अनिवार्य जानकारी जैसे माता-पिता या दादा-दादी का नाम, मोबाइल नंबर तथा पूर्व पंजीकरण संबंधी विवरण सही रूप से भरें। यदि कोई व्यक्ति पहले किसी अन्य राज्य की मतदाता सूची में दर्ज रहा है तो वह जानकारी भी अवश्य प्रदान की जानी चाहिए।

गणना प्रपत्र 4 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ देना आवश्यक नहीं है। केवल सही जानकारी देकर प्रपत्र जमा कराना पर्याप्त है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें ताकि मतदाता सूची को त्रुटि-रहित बनाया जा सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सशक्त हो सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं ने अनुरोध किया है कि दो-दो स्थानों से गणना प्रपत्र न भरें। ऐसा करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-31 के तहत सजा और जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *