जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के सेवक के रूप में कार्य कर रही है और प्रदेश के विकास का पहिया बिना रुके, बिना थमे आगे बढ़ रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को अपने कामों का हिसाब दें। इसीलिए सरकार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अपने सुशासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि विकास रथ हर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे तथा अपने दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड बताएंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जनल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की इस पहल का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से अपने सुझाव दें। राज्य सरकार इन सुझावों को आगामी बजट में समाहित करेगी। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने जनता से जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था, उनमें से 70 प्रतिशत कार्य दो वर्ष में ही पूरे किए जा चुके हैं। सरकार ने राज्य की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी. बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। किसान को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाया है तथा ऊर्जा में किए गए नवाचारों से अब हम प्रदेश के 22 जिलों में दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 9 हजार रुपये की राशि दी जा रही है, जिसे आगामी समय में चरणबद्ध रूप से 12 हजार रुपये किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपरलीक के कारण युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में ढाई लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। आगामी समय में युवाओं के लिए युवा पॉलिसी लाई जा रही है। श्री गोदारा ने कहा कि किसान, महिला, युवा, मजदूर सशक्त होंगे तो देश-प्रदेश विकसित बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 70 लाख जरूरतमंदों को जोड़ा गया है। साथ ही, गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर मिल रहा है। वहींए लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को हैलमेट और प्रमाण पत्र देकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आह्वान किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन कर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी खिंचवाई। इसके पश्चात जिला प्रभारी मंत्री ने सड़क सुरक्षा के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित जिल कलक्टर, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

श्रीगंगानगर : श्री गंगानगर में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे विकास रथ, जन कल्याणकारी योजनाओं की देंगे जानकारी, आमजन सुझाव पेटिका के माध्यम से देंगे अपने सुझाव
ram


