श्रीगंगानगर: सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आमजन की सहभागिता के साथ मनाया जाए गंगानगर का स्थापना

ram

श्रीगंगानगर। गंगानगर जिले के स्थापना दिवस (26 अक्टूबर-2025) को समारोहपूर्वक आयोजित करने के संबंध में शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गंग महोत्सव तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। तीन दिवसीय गंग महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। महिलाओं और बच्चों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ते हुए आमजन को गंगानगर और गंग नहर के इतिहास से परिचित करवाया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में जिले में पर्यटन विकास के मद्देनजर गतिविधियां भी सुनिश्चित की जाएं। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय गंग महोत्सव के तहत 25 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से खेल प्रतियोगिता दमखम का आयोजन महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में होगा। खेल मैदान में वॉलीबॉल, हॉकी व खो-खो प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन सायं 4 बजे शहादत को सलाम कार्यक्रम नग्गी वार मैमोरियल नग्गी में होगा। 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे महाराजा गंगासिंह स्टेच्यू सर्किल पर माल्यार्पण होगा। 11.30 बजे शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना के बाद पौधारोपण कार्यक्रम होगा। इसके बाद शिवपुर हैड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न अंचलों से आमंत्रित लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण हॉट, फूड, हस्तशिल्प, झूले इत्यादि कार्यक्रम होंगे। 27 अक्टूबर को सूरतगढ स्थित खेजडी धाम हनुमान मंदिर के नजदीक रेत के धोरों पर सायं 3 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सायं 3 से 5.30 बजे तक कैमल डांस एवं सफारी, 5.30 से 7 बजे तक राजस्थानी लोक सांस्कृतिक संध्या एवं 7 से 9 बजे तक सूफी नाइट होगी। इसमें गजल गायक श्री अब्दुल हाफिज प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम गंगानगर श्री नयन गौतम, श्री धीरज चावला, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री अशोक असीजा, श्री भारत सिडाना, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, पर्यटन अधिकारी श्री पवन शर्मा मौजूद रहे जबकि श्रीकरणपुर और सूरतगढ़ एसडीएम सहित अन्य वीसी से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *