श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के विधायक जयदीप बिहाणी ने शनिवार, 23 अगस्त को नगर परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के पार्कों की देखरेख, माली व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना था। विधायक बिहाणी ने अधिकारियों से जानकारी मांगी कि वर्तमान में कौन से पार्कों की देखरेख मोहल्ला सुधार समिति कर रही है और मालियों को कितना वेतन दिया जा रहा है। उद्यान अधीक्षक विनोद गर्ग ने सभी वार्डों की जानकारी प्रस्तुत की। विधायक ने सुझाव दिया कि पार्कों की देखरेख और माली व्यवस्था का काम मोहल्ला सुधार समितियों से लेकर टेंडर (निविदा) के माध्यम से करवाया जाए, ताकि काम में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता लाई जा सके। पार्कों के बाद, सफाई व्यवस्था पर भी एक अलग बैठक हुई।
विधायक ने सभी सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने वार्डों में प्रतिदिन सड़कों, गलियों और नालों की सुचारू रूप से सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरे का निस्तारण उसी दिन किया जाना चाहिए और हर घर से कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जाए।
विधायक ने सफाई कर्मचारियों और निरीक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो सफाई निरीक्षक और कर्मचारी अपने वार्ड में बेहतरीन काम करेंगे, उन्हें उनकी रैंक के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने अपनी विधायक निधि से नगर परिषद को एक जेसीबी मशीन देने का भी वादा किया, जिससे सफाई कार्यों में मदद मिलेगी। बैठक में प्रशासक सुभाष कुमार, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, और अन्य अधिकारियों सहित कई मोहल्ला सुधार समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे।

श्रीगंगानगर : विधायक जयदीप बिहाणी ने ली बैठक, पार्कों और सफाई व्यवस्था पर दिए निर्देश
ram