श्रीगंगानगर: खेल प्रतियोगिताओं से होगी गंगानगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरूआत

ram

श्रीगंगानगर। गंगानगर स्थापना दिवस-2025 के तहत तीन दिवसीय गंग महोत्सव 25 से 27 अक्टूबर 2025 तक समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत 25 अक्टूबर को खेल प्रतियोगिताओं से होगी जबकि समापन 27 अक्टूबर को होगा। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि गंगानगर स्थापना दिवस के तहत 25 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से खेल प्रतियोगिता दमखम का आयोजन महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में होगा। खेल मैदान में वॉलीबॉल, हॉकी व खो-खो प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन सायं 4 बजे शहादत को सलाम कार्यक्रम नग्गी वार मैमोरियल नग्गी में होगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे महाराजा गंगासिंह स्टेच्यू सर्किल पर माल्यार्पण होगा। 11.30 बजे शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना के बाद पौधारोपण कार्यक्रम होगा। इसके बाद शिवपुर हैड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न अंचलों से आमंत्रित लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण हॉट, फूड, हस्तशिल्प, झूले इत्यादि कार्यक्रम होंगे। उन्हांने बताया कि 27 अक्टूबर को सूरतगढ स्थित खेजडी धाम हनुमान मंदिर के नजदीक रेत के धोरों पर सायं 3 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम हांगे। सायं 3 से 5.30 बजे तक कैमल डांस एवं सफारी, 5.30 से 7 बजे तक राजस्थानी लोक सांस्कृतिक संध्या एवं 7 से 9 बजे तक सूफी नाइट होगी। इसमें गजल गायक श्री अब्दुल हाफिज प्रस्तुतियां देंगे। जिला प्रशासन ने आमजन से उक्त कार्यक्रमों में बढ-चढकर शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *