श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा बैठक मे वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। बैठक में दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवश्यक तैयारियां कार्यक्रम से पूर्व कर लेवें। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में लम्बित कार्यों की विस्तार से चर्चा कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं को गहनता से समीक्षा की गई। सीएम प्रकरण एवं संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक नियमित कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई जाये। राजकाज के कार्यों को ई-फाईल के माध्यम से किया जाये एवं समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। बैठक में जिला परिषद, उद्यान, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जलदाय विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, सड़कों और पेड़ों पर रिफलेक्टिव या पेंट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सरकारी व निजी संस्थाओं में फॉयर सेफ्टी चैक करवाने के निर्देश दिये। उरर्वक वितरण और फसल बीमा के बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर एडीएम सर्तकता श्रीमती रीना, श्री हरिराम चौहान, श्रीमती नीलम चौधरी, श्री धीरज चावला, श्री विजय कुमार, डॉ. अजय सिंगला, डॉ. सतीश शर्मा, श्रीमती कविता सिहाग, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री हरीश मित्तल, श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री भीमसेन स्वामी, श्रीमती सरोज, श्रीमती भावना बिश्नोई, श्री देवानंद, सहित अन्य मौजूद रहे।

श्रीगंगानगर: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
ram


