चार कोल्ड स्टोर में रखे फलों का किया स्पॉट टेस्ट

ram

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 से 30 मई तक फलों एवं सब्जियों में मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार 30 मई को भी खाद्य सुरक्षा दल ने खण्ड रावतसर में विभिन्न दुकानों की जांच कर 7 सैम्पल संग्रहित किए गए। इस दौरान रावतसर स्थित चार कोल्ड स्टोर का निरीक्षण कर वहां फलों का भी स्पॉट टेस्ट किया गया, जो नेगिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि फलों एवं सब्जियों पर रसायनों का उपयोग कर उनमें मिलावट कर अप्राकृतिक रूप से पकाकर आमजन को बेचा जा रहा है। फलों एवं सब्जियों में मिलावट के खिलाफ चिकित्सा विभाग द्वारा 24 से 30 मई तक विशेष अभियान शुरु किया गया है, जिसमें मिलावट करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को रावतसर में मै. गुरुकृपा फ्रूट कम्पनी से चीकू, मै. शीतल फ्रूट कम्पनी से अंगूर, सेब एवं कीवी, मै. आजाद फ्रूट कम्पनी से सेब, खुरमानी एवं कीवी का सैम्पल संग्रहित किया गया। संग्रहित सैम्पलों को जांच के लिए बीकानेर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। इसके अलावा रावतसर में संचालित 4 कोल्ड स्टोर रखे फलों का स्पॉट टेस्ट (एसीटीलीन गैस) किया गया, जो नेगेटिव पाए गए। निरीक्षण दल में एफएसओ सुदेश कुमार गर्ग, एफएसओ रफीक खान, हीरावल्लभ, रणवीर सिंह उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार के संदेहास्पद मामलों की सूचना व्हाट्सअप नम्बर 94628-19999 अथवा जिला कंट्रोल रूम 01552-261190 पर दें। डॉ. शर्मा ने बताया कि अनसेफ खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एफएसएस अधिनियम की धारा 59 एवं संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *