जोधपुर। बाईजी तालाब की छतरियों के संबंध में प्राप्त शिकायत पर जेडीए द्वारा संज्ञान लिया गया है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण की सचिव डॉ. हरीतिम्मा ने बताया कि बाईजी तालाब का जोधपुर विकास प्राधिकरण के अभियन्ताओं द्वारा मौका निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि पार्क में छतरी के पत्थर निकलने एवं टीपे उखड के संबध में मरम्मत के लिए संवेदक को निर्देशित किया गया। साथ ही, संवेदक को तालाब की साफ-सफाई के लिए भी निर्देशित कर मौके पर कार्य शुरू करवा दिया गया है।
सचिव ने बताया कि बोलार्ड टाईप लाईट लैम्प जो लगभग 3 फीट उंचाई के थे। जिनको असमाजिक तत्वो द्वारा तोड दिया गया था, को हटवाकर पर्याप्त उंचाई पर लगवाए जायेंगे।