रतनगढ़। राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के उद्घाटन से हुई। 100 मीटर की रेस हुई जिसमे पुरुष वर्ग में छात्र मनोज विजेता रहा , महिला वर्ग में छात्रा पायल शर्मा विजेता रही , 200 मीटर रेस में पुरुष वर्ग में सुनील गुर्जर विजेता रहा तथा महिला वर्ग में पायल शर्मा विजेता रही , टीचिंग स्टाफ की भी 100 मीटर रेस हुई जिसमे पुरुष वर्ग में डॉ. धनराज पांड्या और महिला वर्ग में प्रो मनीषा विजेता रही। खेल गतिविधियों के आयोजन में प्रो कल्याण सिंह चारण, डॉ. के सी जोशी, डॉ. एसके त्यागी, प्रो सौम्या वसिष्ठ,खेल प्रभारी सुनील पूनिया, प्रो परेश्वर महर्षि, श्याम सुंदर पारीक, प्रो रेखा शर्मा , प्रो प्रिंस ,प्रो आशा वर्मा , प्रो मरियम उपस्थित थे।
जालान महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आगाज
ram