खेलो इंडिया केन्द्र पर नियमित अभ्यास से खेल प्रतिभाओं में आयेगा निखार – प्रज्ञा सैनी

ram

 

रतनगढ़ । तहसील के ग्राम लोहा की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर संचालित खेलो इंडिया सेंटर का अवलोकन करने गांधीनगर ( गुजरात ) से पधारी भारतीय खेल प्राधिकरण की सहायक निदेशक व राजस्थान की प्रभारी प्रज्ञा सैनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कौशल में निखार लाने के लिए अभ्यास की निरंतरता अत्यन्त आवश्यक है । उन्होंने केन्द्र पर प्रशिक्षित खिलाड़ियों की राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों की जानकारी लेकर मैदान के शानदार रिकॉर्ड को बनाए रखते हुए और आगे बढ़ने का आह्वान किया। भारतीय खेल प्राधिकरण , जयपुर की हाई परफोर्मेंस डायरेक्टर (टेबल टेनिस) सुमन पारीक ने खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देते हुए उत्साहवर्धन किया। सेवा निवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास ने केन्द्र की स्थापना के साथ भामाशाहों एवं जिला हैंडबॉल संघ द्वारा मिले सहयोग के साथ विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य अयूब खान ने खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। हैंडबॉल कोच सुमन पूनिया ने केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों में से सरकारी सेवा में चयनित व विभिन्न एकेडमियों में चयनित खिलाड़ियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस केन्द्र से अब तक 150 खिलाड़ी राज्य स्तर व 35 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस केंद्र की पूजा जाट साई सेंटर गुजरात में व शारदा कंवर , माया , भंवरी और किरण महिला एकेडमी जयपुर में, सुमित कड़वासरा जैसलमेर एकेडमी में तथा योगेश व विकास शार्दुल स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । विगत दो वर्षों में इस केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय खेल सब जूनियर में चार कांस्य , जूनियर में चार रजत व दो कांस्य , सीनियर में एक स्वर्ण पदक जीते हैं। भैराराम प्रजापत ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *