
झुंझुनू ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र भाम्बू ने आज इस्लाम नगर मदरसे के पास झुंझुनूं में इस्लामिया क्रिकेट प्रतियोगिता के क्रिकेट महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । पार्षद श्री इदरीश जी रहमानी ने अध्यक्षता की ।उद्घाटन समारोह के मंच पर मकबूल जी , निजाम जी , बाबू खान जी , इकबाल जी राइन , इमरान जी कुरेशी , सलीम खान जी , आमीन जी मणियार , अयूब जी बड़गुजर , सलाउद्दीन जी , शरीफ जी चौहान , नरेंद्र शेखावत उपस्थित थे । मुन्तजिर 11 झुंझुनूं एवं नयुम सिविल लाइंस झुंझुनूं के बीच उद्घटान मैच हुआ । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के साथ जीवन निर्माण के अवसर सहज सुलभ होते हैं । खेल हमें जीवन के हर एक व्यावहारिक पक्ष की प्रत्यक्ष रूप में शिक्षा प्रदान करते हैं । श्री भाम्बू ने सभी खिलाड़ियों को सफल जीवन हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर राहुल पहाड़िया , जुबेर , फ़ाहद , अतीक , रशीद , सोनू , सब्बीर , जसीम , आसिफ , अब्दुल , शरीफ , अलिफ , प्रताप जी लाम्बा , सुरेन्द्र सिंह भाम्बू , रामावतार जी , नसरूद्दीन जी , नवीन चौधरी , विकास सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग व युवा उपस्थित थे ।