खेलों से बढ़ती है नेतृत्व क्षमता,शिक्षा के साथ -साथ जीवन में खेलना भी जरूरी : डॉ राजपाल शर्मा

ram

सीसी क्लब सीकर ने जीता कप

नवलगढ 5 सितंबर नवलगढ क्षेत्र के खिरोड़ में गढ़वालों की ढाणी में क्रिकेट कप के समापन समारोह में मुख्यतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ राजपाल शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथि पूर्णमल थोरी धुकलराम,केशर गढ़वाल,बनवारी गढ़वाल,महेंद्र सिंह,फूलचंद गढ़वाल,जगदीश गढ़वाल,प्रदीप गढ़वाल,विजेंद्र गढ़वाल,विद्याधर श्योराण,नानूराम गुर्जर,मुकेश मातवारहे।प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वलों की ढाणी खिरोड़ में हुआ फाइनल मैच में सीसी क्लब सीकर विजता रही।उपविजेता खुड़ी सीकर रही।डॉ राजपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। खेलों से युवा साथी सदैव प्रसन्न, स्वस्थ तथा मजबूत रहता है, उसमें आत्मविश्वास रहता है, नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है, इच्छाशक्ति सदैव बलवती रहती है। इस दौरान राजेश श्योराण,दिलीप गढ़वाल,रामवतार गढ़वाल,मनीराम श्योराण,सुरेंद्र गढ़वाल,मुकेश गढ़वाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *