खेल-कुद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

ram


फतेहपुर शेखावाटी। कृषि महाविद्यालय खेलकुद एवं संास्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रोफेसर कृषि महाविद्यालय फतेहपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मौके पर अधिष्ठाता प्रोफेसर ढ़ाका ने बताया की आज के समय में बच्चों पर लगातार पढ़ाई का बोझ इस कदर बढता जा रहा है, उनका बचपन जैसे उनसे कासो दुर होता जा रहा है। जबकि खेल बच्चों के सम्पुर्ण विकास के लिये बहुत जरुरी हैं। उन्होने ने बताया कि विधार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत होना चाहिए । इस मौके पर खेलकुद प्रभारी डॉ. मुद्दसर खान ने बताया कि छात्रों के चहूमुखी विकास पर जोर देने चाहिये, उन्होने बताया कि संतुलित आहार के साथ-साथ शांत स्वभाव एवं स्वच्छ वातावरण में खेलकुद को अपनाना चाहिए। इसके साथ ही सहायक छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. संजय कुमार अत्तर ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये अपनी दैनिक आहार में हमें फल एवं हरी ताजा सब्जी का नियमित सेवन करना चाहिए। विद्यार्थियों को दैनिक व्यायाम के साथ संतुलित आहार में फल, सब्जी एवं दाल आदि का सेवन नियमित करना चाहिए। विद्यार्थीयो को बताया कि खेल एक व्यायाम की तरह होता है जिससे न केवल उसका शारीरिक विकास है बल्कि मानसिक तनाव भी दुर होता है। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे-भाला फेंक, टेबल टेनिस, गोला फेंक एवं तश्तरी खेलकुद प्रतियोगिताये आयोजित कि गई जिसका परिणाम इस प्रकार रहा कबड्डी में पुरुष वर्ग व महिला वर्ग दोनों में तृतीय वर्ष, वॉलीबाल पुरुष वर्ग में चतुर्थ वर्ष व महिला वर्ग में तृतीय वर्ष, बास्केटबाल में पुरुष वर्ग में द्वितीय वर्ष व महिला वर्ग में तृतीय वर्ष, टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में सोनु सैनी व महिला वर्ग नेहा बलोदा, 100, 200, 400 व 800 मीटर रेस में पुरुष वर्ग में नरेन्द्र गुर्जर व पवन साहू व महिला वर्ग में सरिता सुण्डा व अल्का बधाला विजयी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *