झालावाड़। राज्य सरकार द्वारा मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशेष योग्यजन को व्हील चेयर क्रय हेतु सहायता योजना चलाई जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट दिव्यांग पीला प्रमाण-पत्र (40 से 79 प्रतिशत) अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र (80 एवं 80 प्रतिशत से अधिक) धारक विशेष योग्यजन इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए जिला कार्यालय उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कमरा नम्बर 138, 139 में 20 फरवरी, 2025 तक ऑफलाईन आवेदन जमा करवा सकते हैं। उक्त योजना में आवेदन के लिए पेंशन पीपीओ, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो एवं जन्म तिथि प्रमाण-पत्र होगा आवश्यक है।
इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए विशेष योग्यजन 20 फरवरी तक करें आवेदन
ram


