शिविर में विशेष योग्यजन को मिली बड़ी मदद, 348 चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी

ram

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिविर का आयोजन मंगलवार को रायसिंहनगर में पंचायत समिति सभागार में हुआ। इस दौरान शिविर में कुल 591 पंजीकरण हुए, जिनमें से 348 के चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गंगानगर के उपनिदेशक वीरेंद्रपाल सिंह सेखों ने बताया कि शिविर में 591 पंजीकरण हुए। इनमें से चिकित्सकों द्वारा 348 के चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में नशा मुक्त गंगानगर अभियान का उल्लेख करते हुए उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। रजिस्ट्रेशन में शकुंतलम महाविद्यालय और अग्रवाल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक व भूमिपुत्र फाउंडेशन का अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग रहा। किसान उपभोक्ता भंडार एवं शैलेश द्वारा दिव्यांगजनों हेतु मीठे पानी की छबील लगाई गई। बाबा फतेहसिंह दल द्वारा गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में दिव्यांगजनों में फल वितरित किए गये। शिविर में डॉ. संदीप बिश्नोई, डॉ. कमलेश कस्वा, दिनेश भारद्वाज, प्रीतम श्योराण और भारत भूषण सहित चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सिकंदर, अरविंद बिश्नोई, तरूण, आलविन, रतनलाल, कर्मजीत, अमित, संजीवा, राकेश, मदन, बसंत, सुखराम, सुरेन्द्र राजपूत, विजय इंद्लिया, सौरभ स्वामी, रामचंद्र, भानीराम, रामनिवास भाम्भू, मनीष, गौरव वर्मा, आदित्य, भरत सहित अन्य ने भी शिविर में मौजूद रहकर विशेष योग्यजनों के प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में सहयोग किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि उपखंड में पात्र विशेष योग्यजन जो दिव्यांग प्रमाण पत्र के अभाव में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *