टीकाकरण का विशेष अभियान 31 दिसम्बर तक

ram

जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण का विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके तहत ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 10 सप्ताह से ज्यादा हो गया है, जिनको अभी तक किसी भी कारण से पेन्टावेलेंट वैक्सीन व अन्य साथ दी जाने वाली वैक्सीन की प्रथम खुराक भी नहीं दी गई है को 31 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान में टीकाकृत किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि अभियान के तहत शून्य डोज वाले बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चे (शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों को उनकी आयु अनुसार छूटे हुए) जो किसी भी कारण से अन्य वैक्सीन की खुराक जैसे कि पेन्टा प्रथम से तृतीय, एमआर प्रथम से द्वितीय, ओपीवी, रोटा, एफआईपीवी, पीसीवी, डीपीटी बूस्टर आदि से वंचित है, को अभियान के दौरान टीकाकृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पोलियो, निमोनिया, टीबी/तपेदिक, टीटनेस, हैपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोटू, खसरा, रूबैला, काली खांसी, रोटा वायरस दस्त आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। सभी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाडी केन्द्र में निर्धारित दिवस गुरूवार को लाभाथी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निशुल्क टीके लगाए जाते हैं। यू-विन एप में स्वयं रजिस्ट्रेशन करके डिजीटिल टीकाकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *