झालरापाटन तहसील में विभिन्न ग्राम पंचायतों पर लगेंगे विशेष एक दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर

ram

झालावाड़। एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों में अब तक दो लाख से अधिक किसानों ने रजिस्टेªशन करवाकर विशिष्ट फार्मर आई.डी. बनवाकर पंजीयन कार्ड प्राप्त कर लिए है। शेष रहे किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार सोमवार, 10 मार्च को विशेष एक दिवसीय कैम्प झालरापाटन तहसील की ग्राम पंचायत गिरधरपुरा, रूण्डलाव, बावडीखेडा कलां, कलमंडी, दुर्गपुरा, सलोतिया के ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित किए जाएगे।
उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि झालरापाटन तहसील में शिविर समाप्त होने के पश्चात् रजिस्टेªशन से शेष रहे किसानों को पुनः अवसर प्रदान करने के लिए एक स्थाई कैम्प तहसील कार्यालय झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा। सभी किसानों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाएं। उन्होंने बताया कि 11 अंको की विशिष्ट फार्मर आई.डी. का भविष्य में किसानों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा तथा नामान्तरण खोलने, के.सी.सी. प्राप्त करने, भूमि पंजीयन करने, एम.एस.पी. पर फसल बेचान करने, सब्सिडी आदि प्राप्त करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री बेहद उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *