झालावाड़। झालावाड़-बारां सासंद दुष्यंत सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मिनी सचिवालय के सभागार में झालावाड़ जिले में पानी, बिजली, सड़क सहित नगरीय निकायों से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री सिंह ने कहा कि झालावाड़ जिले की जनता को पानी, बिजली, सड़क सहित आवश्यक सेवाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है। सभी विभागीय अधिकारी उनके विभागों के आम जनता से संबंधित कार्यों में कोई कोताही ना बरतें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जहाँ भी सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे हैं शीघ्र उन्हें पूर्ण करायें। साथ ही जहाँ कहीं भी सड़कों व पुलियाओं की मरम्मत की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव तैयार करवाए ताकि उन्हें भी धरातल पर उतारकर झालावाड़ की जनता को बेहतर सड़कों व मजबूत पुलियाओं का लाभ दिलाया जा सके। सांसद ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को झालावाड़ में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कम से कम विद्युत कटौती की जाए। साथ ही जहां भी तार टूटने व ढीले होने तथा विद्युत पोल्स टूटने की शिकायत हो उसे तुरंत ठीक कराया जाए ताकि कोई घटना ना हो। इस दौरान झालावाड़ में पेयजल की शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए कि कहीं भी गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत ना आए। साथ ही पाइप लाइन टूटने का मामला आने पर बिना किसी देरी के उसे दुरुस्त कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि झालावाड़ की जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध करायें इसमें कोई लापरवाही ना हो।
बैठक में सांसद ने समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निकायों का महत्वपूर्ण कार्य शहरी क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई करना है जो आम जनता की अहम मांगों में से एक है। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्रों गंदगी के ढेर न लगें, नालों की नियमित रूप से सफाई हो ताकि गंदे पानी की निकासी अवरूद्ध न हो। उन्होंने पशुपालकों द्वारा शहर की सड़कों पर गौवंश को छोड़ने पर उन गौवंशों की टैगिंग कर उन्हें गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि सड़कों पर बेसहारा गौवंश के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही सांसद ने सभी निकाय अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में मीट व मछली की दुकानों हेतु पृथक स्थान चिन्हित कर वहीं मार्केट लगवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहरी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों को तुरन्त प्रभाव से अभियान चलाकर हटवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान आरयूआईडीपी द्वारा झालावाड़ व झालरापाटन में किए जा रहे सीवरेज कार्य की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि शहर में स्वच्छता के लिए सीवरेज सिस्टम का बेहतर क्रियान्वयन बहुत अहम भूमिका रखता है। उन्होंने सीवरेज के शेष कनेक्शन शीघ्र पूर्ण कर सीवरेज कार्य को संबंधित स्थानीय निकायों को हैण्डओवर करने के निर्देश आरयूआईडीपी के पीडी को दिए। नगरीय निकाय क्षेत्रों में कचरा निस्तारण एक महत्वपूर्ण समस्या है इसके बेहतर क्रियान्वयन से न केवल शहरों को स्वच्छ रखा जा सकता बल्कि कई बीमारियों के फैलाव को रोका जा सकता है। इस हेतु सांसद ने कहा कि झालावाड़ व झालरापाटन में कचरा संग्रहण स्थल पर एकत्रित कचरे के निस्तारण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। इस पर नगर परिषद् के अधिशाषी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि कचरा संग्रहण स्थल पर एकत्रित कचरे के डिस्पोजल के लिए टेण्डर कर लिए गए हैं तथा कुछ ही दिनों में कार्य प्रारंभ कर इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सभी अधिकारियों से कहा कि झालावाड़ में बजट घोषणा सहित अन्य स्वीकृत हुए कार्यों के क्रियान्वयन में कोई भी समस्या आती है तो संबंधित अधिकारी जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य उठाएं और उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त करें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। बैठक मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, आरपीएससी के पूर्व चेयरमेन श्याम सुन्दर शर्मा, जिला प्रभारी छगन माहुर, जिलाध्यक्ष हर्षवर्द्धन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, नगर परिषद् झालावाड़ के सभापति प्रदीप सिंह राजावत, नगर पालिका झालरापाटन की अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक चारण, नगर परिषद् आयुक्त नरेन्द्र मीणा सहित अन्य नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।