विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रो पर हुआ विशेष केम्प का आयोजन

ram

पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी पाली एल.एन.मंत्री के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षैत्र मे चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत रविवार को बूथ लेवल अधिकारियो ने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियो मे नाम जोडने हटाने समेत निर्वाचन से जुडे अन्य कार्यो को अंजाम दिया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,पाली (118) विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को बूथ लेवल अधिकारियो ने प्रात 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची मे नाम जोडने, हटाने समेत विभिन्न किए। इस दौरान उन्होने मतदाताओ से फोर्म नम्बर 6, 7, व 8 भरवाए। वही नव मतदाताओ को वोटर हेल्पलाईन एप (वी.एच.ए) भी डाउनलोड करवाए। उन्होने बताया कि जो नवमतदाता 1 जनवरी 2025 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है वे आवश्यक रूप से बी.एल.ओ. या वी.एच.ए. एप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची मे जुडवाए।
अधिकारियो ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण – विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं शत प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण करवाने को लेकर निर्वाचन से जुडे अधिकारियो ने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। जिसमे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राणावत ने लोढा बाल निकेतन, बांगड महाविधालय, विधि महाविधालय, हंसवाहिनी विधालय, भूरी बाई स्कूल, तहसीलदार कल्पेश जैन ने बांगड धर्मशाला, हंस निर्वाण, भंवर बीनावरा विधालय,रा.उ.मा.वि. हाउसिंग बोर्ड,कृषि मंडी, नायब तहसीलदार उपखंड अधिकारी कार्यालय जितेन्द्र बबेरवाल ने भाग संख्या 73,74,93,95,96,97,98,99,100,101,102,103,104 तथा 119 एवं जगदम्बा उच्च माध्यमिक विधालय समेत विभिन्न विद्यालयो मे बने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर बी.एल. ओ से प्रगति रिपोर्ट जानी। इस मोके पर चुनाव शाखा के रमेश अणकिया, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, धन्नाराम चौहान, प्रवीण कुमार, उम्मेद सिंह, चंदन दिवाकर, वीरभद्र सिंह राठौड, पूरण कुमार बामणिया, नेमीचंद परमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *