बालोतरा। जल विभाग द्वारा बकाया वसुली, पानी के अपव्यय एवं चोरी को रोकने को हेतु 01 फरवरी से विशेष अभियान चलाया जायेगा। जो 31 मार्च तक चलेगा। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता छत्राराम ने बताया कि बालोतरा शहर में विभाग द्वारा बकाया वसुली, पानी के अपव्यय एवं चोरी को रोकने हेतु 01 फरवरी से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर नल अथवा वाल्व नही लगे हुए है, वे 31 जनवरी तक लगवाना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान पानी का अपव्यय पाये जाने पर उन उपभोक्ताओं पर नियमानुसार विभागीय पेनल्टी अथवा जल संबंध विच्छेद की कार्यवाही की जावेगी। जिन उपभोक्ताओं के अवैध जल संबंध किया हुआ है वह अवैध जल सबंध को तुरन्त प्रभाव से हटाकर नियमानुसार विभाग में आवेदन कर जल संबंध लेना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि 01 फरवरी से चलाये जा रहे अभियान के दौरान अवैध जल संबंध पाये जाने पर नियमानुसार पेनल्टी के साथ एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसी कारणवश उपभोक्ता को पानी बिल नहीं मिला है तो वे सहायक अभियंता कार्यालय से बिल प्राप्त कर सकते है। सभी जल उपभोक्ता अपना पानी बिल शीघ्र जमा करायें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी के अपव्यय एवं चोरी को रोकने में विभाग का सहयोग करें।
01 फरवरी से शुरू होगा जल विभाग का बकाया वसुली, पानी के अपव्यय एवं चोरी को रोकने हेतु विशेष अभियान
					ram				
			
			
 

