बालोतरा। उद्योग विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का विशेष जागरूकता शिविर 27 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 02 बजे तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य उपकेंद्र, लघु उद्योग मण्डल के पास, खेड रोड में आयोजित होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ और व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ तक की परियोजना पर अधिकतम रु. 25 लाख तक कैपिटल सब्सिडी 9 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई का गारंटी कवरेज उपलब्ध करवाया जाता हैं। इस योजना में टैक्सी, लोडिंग वाहन, होटल, रेस्टोरेंट, होलसेल रिटेल व्यापार, सर्विस सेंटर, गेराज, ई मित्र, लैब, विनिर्माण, प्रोसेसिंग उद्योग, कारखाना इत्यादि की स्थापना या उनके विस्तार पर अनुदान लाभ दिया जायेगा। योजना में आवेदन के इच्छुक उद्यमी आयोजित होने वाले शिविर में अपना फोटो, जनआधार कार्ड, जाति एवं पैन कार्ड की प्रति साथ लेकर आये।


