
राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन।
डीडवाना खटीक समाज के द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामले में घायल हुए स्कूटी सवार हेमराज खटीक को मुआवजा दिलाने तथा दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत उपखंड अधिकारी को सोपा गया खटीक समाज के लोगों के द्वारा एक रैली निकालकर नारेबाजी कर उपखंड कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सोपा जिसमे बताया गया की 5 दिसम्बर को जयपुर के श्याम नगर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी। हत्यारों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी कर फरार होने के लिए वहां से गुजर रहे स्कूटी चालक हेमराज खटीक को जबरदस्ती रुकवाया और उससे स्कूटी मांगी। उसने इसके लिए मना कर दिया तो हत्यारों ने उस पर भी गोली चलाकर मारने का प्रयास किया। दुर्घटना में उसे दो गोलियां लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।आगे मांग की गई की घटना में घायल हेमराज खटीक को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि तथा सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करावें। हेमराज के ईलाज का खर्च सम्पूर्ण रूप से राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाए तथा उसकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। प्रदेश की कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाली इस अमानवीय घटना में शामिल हत्यारों को इसके लिए प्रेरित करने वाले मुख्य सूत्रधारों की त्वरित गिरफ्तार करवाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। यदि हेमराज खटीक को मुआवजा, सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई तो डीडवाना नगर में सर्व समाज द्वारा आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अनेकों खटीक समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


