सोनम ने राजा मर्डर केस में किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने ही करवाई थी हत्या, पुलिस जांच जारी

ram

नई दिल्ली। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने खुद पुलिस के सामने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है। मामले की जांच कर रही SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की पूछताछ में सोनम टूट गई और बताया कि उसने ही अपने प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेघालय के शिलॉन्ग में आरोपियों का आमना-सामना कराया गया, जहां सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को SIT ने सबूतों के आधार पर सवालों के घेरे में लिया। जैसे ही सोनम को उसके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य दिखाए गए, वह रो पड़ी और जुर्म कुबूल कर लिया। जांच में सामने आया है कि सोनम का अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था। उसने शादी तो राजा रघुवंशी से कर ली, लेकिन अपने पुराने प्रेमी को नहीं भुला सकी। शादी के महज 9 दिन बाद ही, उसने राजा को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बना डाला।
20 मई को सोनम और राजा शिलॉन्ग रवाना हुए और 23 मई को वहां पहुंचने के बाद, पहले से मौजूद सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी।
अब तक की जांच में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं—सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन शूटर: आनंद, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर। मंगलवार रात को मेघालय पुलिस चार आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग रवाना हुई, वहीं एक अन्य टीम सोनम को गाजीपुर से शिलॉन्ग लाई। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले ने देशभर में सनसनी फैला दी है, जहां एक शादी, प्रेम और धोखे की खौफनाक कहानी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *