बारां। राजस्थान सरकार की जनहितैषी और पारदर्शी प्रशासन की नीति के अंतर्गत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन को त्वरित एवं प्रभावी राहत उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा अटल सेवा शिविर के तहत माह के तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन डीओआईटी कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।
जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, डीएसओ अनील चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान कुल 44 परिवाद प्राप्त हुए, वहीं नौ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त परिवादों में चिकित्सा विभाग से तीन, राजस्व विभाग से 12, पंचायतीराज से छह, सार्वजनिक निर्माण विभाग से एक, समाज कल्याण विभाग से एक, पुलिस विभाग से पांच, बैंक से तीन, सहायता से दो, वन विभाग से दो, रोड़वेज, सहकारिता, सीएडी, पीएचईडी, कॉलेज शिक्षा एवं नगर परिषद से एक-एक परिवाद प्राप्त हुए। साथ ही सतर्कता से जुड़े 26 प्रकरण भी शामिल रहे।
जिला कलक्टर तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक परिवाद का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण की आवश्यकता पर बल दिया।
किसान की समस्या का मौके पर हुआ समाधान
जनसुनवाई के दौरान नाकोड़ा कॉलोनी, बारां निवासी किसान राकेश पुत्र चंद्र मोहन सोनी द्वारा भूमि नामांतरण से संबंधित समस्या प्रस्तुत की गई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई।

जनसुनवाई में हुआ समाधान: 44 परिवाद प्राप्त, 9 मामलों का मौके पर ही निस्तारण
ram