छोटी खाटू। तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जलदाय विभाग (नहरी परियोजना) डीडवाना द्वारा संवेदक एल&टी कंपनी के सहयोग से सीएसआर के तहत 3.5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया गया । जिससे विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रशासन के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में फायदा मिलेगा इस अवसर पर जलदाय विभाग नहरी परियोजना डीडवाना XEN अजीत सिंह , AEN राजपाल सिंह शेखावत , एईएन विकास , L&T कंपनी की तरफ़ से दिनेश सुथार, शादाब नवाज़ का पीईईओ सुखवीर डूडी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर धनपत सिंह, भंवरलाल चोयल, सुगनाराम, कैलाश चंद, विकास सोनी, रामप्रकाश चौधरी, सुनील सैनी, पुजा राठौड़, बुलकेश कुमारी, गरिमा परिहार, सज्जना राम सेंगवा, चेलाराम, राजकुमार, मंजू देवी, छोटी देवी, मुन्नी देवी, रतनलाल पंवार, जसवीर चौधरी, मुकेश जांगिड़, मुकेश शर्मा, नेमीचंद, दिनेश वैष्णव, विजेंद्र सिंह, सुमन यादव सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

छोटी खाटू मे एल टी कंपनी द्वारा सोलर लगाया
ram


