सोजत : सोजत स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, फाइनल रोमांचित मुकाबला जीत कर सोजत रोड बना चेम्पियन

ram

सोजत। सोजत स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रोमांचित मुकाबलों के पश्चात समापन हो गया। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। रोमांचित मुकाबले में प्रथम सेमीफाइनल सोजत रोड और मारवाड़ जंक्शन के बीच खेला गया इसमें सोजत रोड ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरा सेमीफाइनल सोजत स्पोर्ट्स क्लब और पिपलिया के बीच खेला गया इसमें पिपलिया ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला सोजत रोड व पिपलिया के बीच हुआ, जिसमें सोजत रोड ने जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष सत्यदेव सांकरोत के सानिध्य में सोजत स्पोर्ट्स क्लब के प्रत्येक सदस्य के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें करण सिंह, घनश्याम टाक, मैथ्यू अब्राहम, मिठू सिंह, धर्मेन्द्र वैष्णव, रईश अली रंगरेज, सिंपल तंवर, भवानी सिंह, तेजवीर सिंह, मोहित, बॉबी मैथ्यू, अंशुल पारीक, मुकुल चौहान, निखिल, वीरेंद्र सिंह, अफजल छीपा, अकरम, आलोक एवं समस्त स्पोर्ट्स क्लब युवा टीम का सहयोग रहा। मदन सुथार ने सभी सेमी फाइनल और फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *