– नदी पर जल्द पुलिया बनाने व कार्य चालू करवाने की मांग की
सोजत। निकटवर्ती सवराड में प्रशासक ममता महेंद्र कुमार ने बताया कि 30 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ नदी आने पर व रोड से 5 फीट ऊपर पानी चलने पर सोजत रोड, सवराड, देसूरी वाला रोड सुबह 10 बजे से बंद हो गया। जिसकी सोजत रोड पुलिस प्रशासन व सवराड ग्रामीणों ने रस्सी व बेरीकेट लगाकर व्यवस्था को संभाला। प्रशासक ममता महेंद्र कुमार द्वारा मारवाड़ PWD सहायक अभियंता तनुजा मैडम के बातचीत पर बताया की ग्रामीणों की मांग की अनुसार पुलिया सरकार द्वारा लगभग 5 करोड़ का पास हो रखा है जिसका कार्य चालू करवाने के लिए ठेका भी जा चुका है जल्द बारिश के बाद चालू करवाया जा रहा है। सवराड ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा, महिलाएं मंगल गीत गाती हुए, विधि विधान से तिलक अगरबती कर पुजा करके चूंदड़ी ओढ़कर नदी का 30 वर्षों का रिकॉर्ड नदी का स्वागत किया जय करो के साथ हर हर गंगे हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।

सोजत : सवराड नदी आगमन पर ग्रामीणों ने किया स्वागत, 30 वर्षों के बाद रिकॉर्ड तोड़ आई नदी का ढोल नगाड़ा, चूंदड़ी ओढ़कर किया स्वागत
ram


