सोजत : सिलावट समाज का दो दिवसीय सालाना सम्मेलन लाम्बिया में आयोजित

ram

सोजत। पंचायत बाईस खेड़ा मेड़तिया सिलावट समाज का दो दिवसीय सालाना 48 वां सम्मेलन जैतारण तहसील के लाम्बिया में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरआन से किया गया। तत्पश्चात 22 खेड़ो से आए नुमाइंदो का बैच लगाकर मेजबान खेड़ा लाम्बिया द्वारा इस्तकबाल किया गया। खेड़ा सोजत सिटी धड़ा नंबर एक के ठेकेदार अदरीम खताई को इजलास का सदर बनाया गया वहीं सेकेट्री रियांबड़ी के मोहम्मद आकिल को बनाया गया। मरकज सेक्रेटरी मोहम्मद साबिर चौहान ने सालाना हिसाब-किताब पेश किया। इजलास में सामाजिक कुरीतियां को खत्म करने और कौम में शिक्षा की बेहतरी के लिए विस्तृत चर्चा की गई व कुरीतियों को रोकने के लिए संकल्प लिया। राजकीय सेवा में चयनित हुए समाज बंधुओं व समाज के होनहार छात्र छात्राओं को साफ़ा, शाल, सम्मान पत्र व नकद राशि देकर इजलास सदर ठेकेदार अदरीम खताई मरकज सदर मोहम्मद रफीक चौहान, सेकेट्री मोहम्मद साबिर चौहान, केशियर मोहम्मद रफीक बड़गुजर द्वारा सम्मानित किया गया। दौराने इजलास सभी खेड़ों की सहमति से खेजड़ला धड़ा नंबर दो व खेड़ा रणसी गांव को नये खेड़े की मान्यता दी गई। अगला सालाना इजलास सम्मेलन की मेज़बानी खेड़ा रणसी गांव को दी गई। मरकज खेड़ा मेड़ता सिटी को बनाया गया। कार्यक्रम का सरस संचालन सेकेट्री मोहम्मद आकिल ने किया। कार्यक्रम में खेड़ा मेड़ता सिटी, कुचेरा, जोधपुर, पीपाड़ सिटी धड़ा नंबर 1, सोजत सिटी धड़ा नंबर 1, ब्यावर, लांबिया, रियांबड़ी, खांगटा व साथीन, बांजड़गढ़, खेजड़ला, सोजत सिटी धड़ा नंबर 2, पीपाड़ सिटी धड़ा नंबर 2, आसोप, खजवाना, गगराना, पाली मारवाड़, ब्यावर, बलूंदा, जैतारण व रायपुर, आदि ने अपनी भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *