सोजत। निकटवर्ती देवली कलां के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक एवं व्याख्याता हरीश सुवासिया को युवा चिंतन-भारत 2047 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जयपुर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय(27,28सितंबर) युवा चिंतन – भारत 2047 जागरूक युवा – सशक्त राष्ट्र
यंग थिंकर कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। ग्रासरुट मीडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वागत,परिचय, उद्घाटन, वैचारिकी सत्र, प्रश्नोत्तर, भारत गाथा और
भावी योजनाएं सत्र का आयोजन होगा। इंडियन स्कूल ऑफ ज्यूरिकडेन्स के डॉ. राजेश मेठी के अनुसार सशक्त भारत निर्माण विमर्श के लिए विचारकों, चिन्तकों और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि सुवासिया राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित स्तंभकार हैं। राजस्थानी, हिंदी साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से हूंस री डोर और संवेदना का संसार दो पुस्तकें प्रकाशित हुई है। जयपुर में राज्य भर से आमंत्रित सौ युवा विचारक, शिक्षाविद और चिंतक सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए बोलने,सवाल उठाने और समाधान खोजने की वैचारिकी पर मंथन करेंगे।ताकि सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया पूरा किया जा सके।

सोजत : युवा चिंतन-भारत 2047 में शामिल होंगे सुवासिया
ram