सोजत : घर में सो रही बुजुर्ग महिला के साथ लूट

ram

सोजत। निकटवर्ती बगड़ी थाना क्षेत्र में स्थित नौ पुलिया के पास कागों की ढीमड़ी गांव में बीती रात एक बुजुर्ग महिला अमरती देवी के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, घर में सो रही बुजुर्ग महिला अमरती देवी के कानों से सोने के कर्णफूल और कंठी तोड़कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सोजत सीओ, बगड़ी थाना प्रभारी भंवरलाल जेवलिया व सोजत रोड थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे खंगालकर पुलिस लुटेरों की पहचान व तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *