सोजत। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियाट में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उदाराम चौधरी के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्टॉप द्वारा साफा फूलों का हार पहनाकर बहुमान किया गया। मरीजों को बेहतर उपचार देने वाले चौधरी जनता में खासे लोकप्रिय थे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियाट में 33 साल की सेवा के दौरान सैकड़ों मरीजों का इलाज तो किया ही है इस दोरान कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने दिन-रात मरीजों की सेवा कर मिशाल कायम की थी। चौधरी की सेवानिवृत्ति पर आए लोग भावुक हो गए। कई लोगो की आंखों में आसूं देखें गये।
इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहनलाल सीरवी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संतोष चौधरी, प्रेमाराम लोहिया, लक्ष्मण भारती सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार व्यास प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह गहलोत अली अहमद मुमताज सुनीता सीमा रीना आदि कई गणमान्य जन व चिकित्सा स्टॉप उपस्थित थे।

सोजत : चौधरी के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग
ram


