सोजत : क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

ram

सोजत। क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन और शैक्षणिक जगत में भारी आक्रोश व्याप्त है। हाल ही में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरिया बेरा में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर रसोई घर से पोषाहार सामग्री चोरी कर ली। हैरानी की बात यह रही कि स्कूल के दरवाजे इंटरलॉक होने के बावजूद चोर चोरी करने में सफल रहे। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र से चोर गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा व अन्य आवश्यक सामग्री भी ले गए। वहीं श्रमण वर्धमान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में भी चोरों ने ताले तोड़कर परिसर को नुकसान पहुंचाया, जिससे शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला महामंत्री मोहन जाट के नेतृत्व में शिक्षकों ने डिप्टी एसपी जेठूसिंह करनोत को ज्ञापन सौंपा और चोरी की बढ़ती घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सोजत शहर एवं आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की लत से ग्रसित असामाजिक तत्व इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो स्कूल परिसरों में बैठकर नशा करते हैं और शैक्षणिक वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में धन्नाराम सांखला, सुमन हलकिया, गीता चौधरी, प्रियंका, गजेन्द्र सिंह, सोनू, चेतन प्रकाश, पुखसिंह, पूरण सिंह राजपुरोहित, जोगेन्द्र बंजारा, जोगेश वैष्णव, अमित कुमार, मुकेश दवे, नंदकिशोर आदि शिक्षक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *